"Some days when I am able to pick a pen and write, I know I have been blessed."~Savita

Welcome to my blog. In my quiet hours I seek to touch the depth of myself and my surroundings. My thoughts that take form of poetry are just the scratches on the surface of life as it reveals to me. Wrapped in a delicate veil of symbolism and ambiguity these verses and expressions also fulfill my desire to share a bit of my self with others. I hope reading them would be as enjoyable for you as writing them has been for me.

Sunday, December 11, 2011

नया साल

ये किसकी आहटे हैं ये किसकी दस्तके हैं
महमाँ ये कौन है जो सबको लुभा रहा है
चिमनी से ये निकलता- कोहरा है जो धुऐ अें का
पीछे खड़ा है इसके नया साल जिन्दगी का ।

खिड़की के पट पे चन्दा यूं झिलमिला रहा है
आते हुऐ समय की राहें सजा रहा है
कजरारे बादलों पर सन्देशा अा रहा है
थमता नही थमाये नया साल आ रहा है ।

पेड़ो की डालियों पर लड़ियां तुषार की हैं 
िकृसमस की रौशनी में झिलमिल चमक रही हैं
हौली की झाड़ियों पर ये आफताबी गुच्छे
स्वागत में ज्यों किसी के मोती टंगे हुऐ हैं ।

ये शबनमी फिजा है और सर्द हैं हवायें
सपनो भरी नशीली है रात भी रंगीली
बर्फीली चादरों में अगंड़ाइ ले रहा है
थमता नही थमाये नया साल आ रहा है ।

ओढ़ी थी जिसने कल तक इक चुनरी धानी रंग की
श्वेताम्बरी बनी है वसुधा शरत िऋतु की
ये आिशयां सजा है नये साल की खुशी में
पर जश्न करने वालो पीछे तो मुड़ के देखो
एक साल जिन्दगी का चुपके से जा रहा है ।
थमता नही थमाये नया साल आ रहा है ।

नया साल अाप सबको शुभ हो ।
सविता त्यागी
१२.११.२०११

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर !!! मनोरम अभिव्यक्ति जैसे नर्म पानी पर तैरती हुई किश्ती....
    ऋतू

    ReplyDelete